ZIM के राष्ट्रपति ने की PAK की घनघोर बेइज्जती, ऐतिहासिक जीत के बाद Mr. Bean के नाम से किया ट्रोल

जिम्बाब्वे क्रिके ट टीम ने पाकिस्तान को हराकर मौजूदा टी20 वर्ल्डकप में सबसे बड़ा उलटफेर किया है।

क्रेग इर्विन की (Craig Irvine) अगुआई वाली टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे में जश्न का माहौल है।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगवा (Emmerson Mnangwa) ने भी अपनी क्रिकेट टीम की इस शानदार कामयाबी पर बधाई दी है।

एमर्सन ने इस मौके पर मिस्टर बीन को याद किया है।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने कहा जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया

"जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई, शेवरॉन्स को बधाई। अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजना…"

इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने (Shahbaz Sharif) भी जवाब देते हुए कहा है की

SWIPE-->

'हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है..और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है। मिस्टर प्रेसिटेंड बधाई हो आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेला।'