प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से करीब 7 वर्ष पूर्व 25 जून, 2015 को किया था।
इस योजना के तहत 3 लाख से कम कमाने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई भी आवास न हो, वो इसका लाभार्थी बन सकता है।
आपको जानकारी दे दें दोस्तों कि इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से 2.50 लाख रुपए की मदद दी जाती है। यह राशि लाभार्थी को एक साथ न देकर तीन किश्तों में दिए जाते हैं। पहली किस्त 50 हजार रुपए की मिलती है।
दूसरी किस्त 1.50 लाख रुपए की थी जाती है, जबकि तीसरी किस्त 50 हजार रुपए की दी जाती है। यहां यह भी साफ कर दें मित्रों कि कुल 2.50 लाख रुपए में से 1 लाख रुपए राज्य सरकार देती है, जबकि, 1.50 लाख का अनुदान केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है।
मित्रों, जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की अवधि दो वर्ष के लिए और बढ़ा दी है। ऐसे में सहज ही समझा जा सकता है कि अब यह योजना सन् 2024 तक चलेगी।
इस योजना को दो वर्ष के लिए इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि सभी लाभार्थियों को घर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बेहद महत्वाकांक्षी योजना है।
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि इस योजना के तहत 122 लाख घरों को बनाने की मंजूरी मिली है। खास बात यह है कि इनमें से 65 लाख घरों का निर्माण यानी कंस्ट्रक्शन (construction) पूरा भी हो चुका है।
इस योजना के तहत आवेदन के बाद स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है। आप पूरी प्रक्रिया वहां से पढ़ सकते हैं।
गरीबों को घर कब मिलेगा? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? | गरीबों को घर कब मिलेगा?