सबसे पहले जान लेते हैं कि फिजिटल क्या है? मित्रों, फिजिटल दो शब्दों के मेल से बना है। ये शब्द हैं फिजिकल एवं डिजिटल। आपको जानकारी दे दें कि इन दिनों इस शब्द को खास तौर पर खरीदारी से जुड़े मामलों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
दोस्तों, हाल ही में दुबई (Dubai) में पहला फिजिटल स्टोर खोले जाने की खबर आई है, जिसके बाद से यह शब्द चर्चा में है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये फिजिटल क्या होता है। अपने पाठकों के जानकारीवर्धन के लिए हम फिजिटल टर्म को लेकर यह पोस्ट लेकर हाजिर हुए हैं।
मित्रों, अब हम आपको बताएंगे कि इस फिजिटल स्टोर की क्या खासियत है। जैसा कि हमने आपको बताया कि फिजिटल फिजिकल और डिजिटल का मिश्रण है। दुबई में खोले गए फिजिटल स्टोर में ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए फिजिकली जाना होगा,
यहां बस कुछ टैबलेट्स (tablets) लगे हैं, जिन पर आप अपने मतलब की चीजें खोज सकते हैं। उन्हें देख सकते हैं और अगर पसंद आए तो वर्चुअल बैग (virtual bag) यानी कार्ट (cart) में डाल सकते हैं।
साधारण शब्दों में कहें तो ग्राहक स्टोर में लगे टैबलेट का इस्तेमाल अपने पसंद की चीजें ब्राउज़ (browse) करने, चुनने (selection) और आइटम जोड़ने (add items) के लिए कर सकते हैं
कंपनी के सीईओ धर्मिन वेद (CEO dharmin ved) इस फिजिटल स्टोर को रिटेल खरीदारी को बदलने का एक जरिया बताते हैं।
दुबई का फिजिटल स्टोर वहां के हिल्स मॉल में खुला है। इसे दुबई के ई-कामर्स व्यवसाय से जुड़े बड़े ग्रुप जीसीसी की ओर से खोला गया है।
फिजिटल से क्या तात्पर्य है? फिजिटल स्टोर क्या है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक परक्लिक करे?