वो 10 देश जिनकी वायुसेना मानी जाती है बेहद ताकतवर और खतरनाक, जानिए लिस्ट में भारत है या नहीं

दुनिया भर की वायुसेनाओं की मौजूदा ताकत को लेकर वर्ल्ड डायरेक्ट्री ऑफ मॉडर्न मिलेट्री एयरक्रॉफ्ट  (WDMMA) हर साल ग्लोबल एयर पॉवर्स रैकिंग रिपोर्ट जारी करता है।

दरअसल, यह रैंकिंग रिपोर्ट किसी देश के पास जितने हवाई जहाज हैं, उस पर ही नहीं, बल्कि उस देश की वायु सेना कितनी उन्नत है, इस पर दी गई है। लॉजिस्टिक्स सपोर्ट कैसा है? हमले और रक्षा नीति में क्या बदलाव हो रहे हैं।

भविष्य के लिए किस तरह का तकनीकों पर काम किया जा रहा है। यानी आधुनि कता के साथ-साथ हर जरूरी पहलुओं को जो देश अपना रहे हैं, उनमें सबसे अच्छा काम करने वाले देशों को इस रैकिंग में शामिल किया जाता है।

जानिए टॉप-10 रैंकिंग में कौन कहां पर

इस रैकिंग में यूनाइटेड स्टेट्स की एयर फोर्स 242.9 टीवीआर के साथ पहले नंबर पर है। रूस की एयर फोर्स 114.2 टीवीआर के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत 69.4 टीवीआर के साथ तीसरे नंबर पर है और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स 63.8 टीवीआर के साथ चौथे नंबर पर है।

जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स 58.1 टीवीआर के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि इजराइल की एयर फोर्स 58 टीवीआर के साथ छठें नंबर पर है। फ्रांस की एयर फोर्स 56.3 टीवीआर के साथ सातवें नंबर पर है

जबकि ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स 55.3 टीवीआर के साथ आठवें नंबर पर है। साऊथ कोरिया की एयर फोर्स 53.4 टीवीआर के साथ नौंवें नंबर पर है और इटली की एयर फोर्स 51.9 टीवीआर के साथ दसवें नंबर पर है।