विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी देखने के लिए रूक गई थी दिवाली की शॉपिंग!

दिवाली से एक दिन पहले टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्ता न के खिलाफ टीम इंडिया के मुकाबले में विराट कोहली छा गए।

दिलचस्प बात ये कि कोहली की पारी का असर दिवाली की शॉपिंग पर भी नजर आया । कोहली की पारी के दौरान यूपीआई ट्रांजैक्शन में भी भारी गिरावट हुई।

कोहली की बल्लेबाजी के समय यूपी आई ट्रांजैक्शन में तेज गिरावट हुई। कुछ देर के लिए ऑनलाइन शॉपिंग एक तरह से लगभग रूक गया था ।

यह शाम 5 से 6 बजे तक बेहद नीचे गिर गया था , जब 'किंग' कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ लय में थे।

मैक्स लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी मिहिर वोरा ने ट्विटर पर इस ग्राफ को साझा किया। इसमें सुबह 9 बजे से रविवार देर शाम तक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के डेटा हैं।

मिहिर वोरा ने ट्विटर पर लिखा, 'कल सुबह 9 बजे से शाम तक यूपीआई लेनदेन - जैसे-जैसे मैच दिलचस्प हो ता गया, ऑनलाइन शॉपिंग बंद हो गई - और मैच के बाद इसमें तेज वापसी हुई!'

गौरतलब है कि कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया ।