वजन कम कैसे करे या वजन कम करने के लिए क्या किया जाए इत्यादि कई विचार आपके मन में आ रहे होंगे। इसलिए आज हम (Weight kam karne ka tarika) आपके साथ वजन कम करने के संपूर्ण उपाय आपके साथ साँझा करेंगे।
#1. नींबू शहद का गर्म पानी
नींबू व शहद का गर्म पानी हमारे शरीर के लिए कई मायनो में लाभदायक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नींबू में एंटी ओक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकाल देते है।
#2. त्रिफला का चूर्ण
त्रिफला के चूर्ण का सेवन करने से भी वजन को नियंत्रण में लाने में बहुत मदद मिलती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि त्रिफला में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर व पाचन तंत्र को सही रखने में सहायता करते हैं।
#3. ग्रीन टी का सेवन
यह उपाय तो अक्सर आपने लोगों के मुहं से सुन लिया होगा कि यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। इसलिए यदि आपके घर में ग्रीन टी के बैग्स नही हैं तो आज ही इसका एक पैकेट मंगवा कर रख ले।
#4. गर्म पानी
ऊपर हम ने आपको बताया कि आप सुबह के समय गर्म पानी पिए और उसमे नींबू व शहद भी मिलाये। किंतु यदि आप केवल गर्म पानी पीने का नियम भी बना लेंगे तो यह भी आपके शरीर का फैट कम कर उसका वजन कम करेगा। इसलिए आप नियमित रूप से गरम पानी पीने का नियम बना ले।
#5. अदरक व शहद का करे सेवन
शहद का सेवन आप केवल नींबू के साथ ही नही बल्कि अदरक के साथ भी करके अपने वजन को कम कर सकते हैं। दरअसल अदरक में भी कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके वजन को नियंत्रित करने का काम करते हैं।
#6. चीनी का सेवन कम करे
यदि आपको भी चीनी खाने या चीनी से बने उत्पादों को खाने की आदत हैं तो आज से ही इस आदत को बदल दे। जब तक आप अपने चीनी खाने की आदत को नही बदलेंगे तब तक आपका वजन नही घटेगा और यही यह घट भी गया तो फिर से बढ़ जाएगा। ऐसी स्थिति में चीनी को अपने भोजन से बिल्कुल कम कर दे।
#7. मैथी के दाने या चूर्ण का सेवन
मैथी भी आपके वजन को तेज गति से कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। इसके लिए आप सुबह के समय मैथी का चूर्ण लेने की आदत डाले। दरअसल मैथी का खाली पेट सेवन करना आपके वजन को कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
वजन कम करने का तरीका अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?