उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश के सभी मेधावी छात्रों को 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास करने पर फ्री लैपटॉप का वितरण किए जाने की घोषणा की गई है।

आईटीआई (ITI) एवं पालिटेक्निक डिप्लोमा (polytechnic diploma) छात्र छात्राओं को भी इस योजना के दायरे में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं अन्य किसी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले मेधावी नौजवानों, छात्रों को स्मार्ट फोन, टैबलेट वितरण की भी घोषणा की थी। उसके लिए तीन हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

छात्र जिन्होंने हाल ही में 10वीं एवं 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस योजना के अंतर्गत बेहिचक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से करीब 25 लाख छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे।

लैपटाप में पहले से ही विंडोज 10 डली हुई मिलेगी। 14 इंच साइज के इन लैपटॉप में 2GB रैम के साथ ही माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर पहले से ही इंस्टाल होंगे।

लैपटॉप के साथ एक जीबी डाटा भी मुफ्त मिलेगा। ऐसे में इंटरनेट के जरिए छात्र छात्राओं के लिए दुनिया भर का ज्ञान उपलब्ध रहेगा। वे अच्छी नौकरी भी हासिल कर सकेंगे।

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकते हैं, ना ही इस योजना के लिए अभी कोई पोर्टल लॉन्च किया गया है। लेकिन जब इस योजना के लिए पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में ज्यादा जानने  लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?