Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने किया ऐलान, 'पक्षी आजाद हो गया'

महीनों तक चले ड्रामे के बाद एलॉन मस्क ने आखिरकार Twitter को खरीद लिया है.

डील फाइनल होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में मस्क ने कहा है कि अब पक्षी आजाद हो गया है.

दोनों के बीच ये डील 44 अरब डॉलर में हुई है. ट्विटर डील को फाइनल करने से पहले मस्क ने एक लेटर लिखा था , जिसमें उन्होंने ट्विटर को खरी दने की वजह बताई थी .

एलॉन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के संकेत इस डील की शुरुआत में दिए थे. सबसे ज्यादा चर्चा जिस पर हुई थी , वह बॉट अकाउंट्स और कंटेंट मॉडरेशन को रोकना था .

मस्क हमेशा से कहते आए हैं कि ट्विटर में बड़े लेवल पर कंटेंट मॉडरेशन किया जाता है.

मस्क के आने के बाद क्या -क्या बदलेगा ? एलॉन मस्क शुरुआत से एडिट बटन का जिक्र किया थे. इस फीचर को फिलहाल सिर्फ Twitter Blue यूजर्स को ही ऑफर किया गया है.

इसके अलावा मस्क ने Twitter को एक सुपर ऐप बनाने की भी बात कही थी . उन्होंने कर्मचारियों के साथ हुई एक मीटिंग में कहा था कि हमें चीन के मौजूद WeChat की तरह अपने प्लेटफॉर्म को बनाने की कोशिश करनी चाहिए.

रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने ट्विटर डील फाइनल करने के बाद CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वैसे इस बात की आधि कारिक पुष्टि अभी नहीं हुआ है.

अगर Twitter डील के 12 महीने के अंदर उन्हें कंपनी से निकाला जाता है, तो अग्रवाल को 4.2 करोड़ डॉलर  मिलेंगे.