Twitter के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स के ट्वीट की संख्या में आई गिरावट, जानिए क्या है कारण
Twitter के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स के ट्वीट की संख्या में आई गिरावट, जानिए क्या है कारण
ट्विटर पर लगातार ट्वीट करने वाले यूजर्स अब पहले की तरह एक्टिव नहीं हैं. नियमित रूप से साइट का उपयोग करने वाले यूजर्स की रूचि में गिरावट आई है.
ट्विटर पर लगातार ट्वीट करने वाले यूजर्स अब पहले की तरह एक्टिव नहीं हैं. नियमित रूप से साइट का उपयोग करने वाले यूजर्स की रूचि में गिरावट आई है.
यह जानकारी कथित तौर पर रॉयटर्स के हाथ लगे इंटरनल डॉक्यूमेंट से सामने आई है.
यह जानकारी कथित तौर पर रॉयटर्स के हाथ लगे इंटरनल डॉक्यूमेंट से सामने आई है.
डॉक्यूमेंट में हर रोज साइट पर लॉग इन करते वाले और साप्ताहिक तीन से चार बार ट्वीट करने वाले यूजर्स को Heavy tweeter के रूप में परिभाषित किया गया है.
डॉक्यूमेंट में हर रोज साइट पर लॉग इन करते वाले और साप्ताहिक तीन से चार बार ट्वीट करने वाले यूजर्स को Heavy tweeter के रूप में परिभाषित किया गया है.
ऐसे यूजर्स कंपनी के वैश्विक राजस्व का 90% रेवेन्यू जनरेट करते हैं.जानकारी के अनुसार Heavy tweeter की एक्टिविटी में गिरावट महामारी के दौरान शुरू हुई थी.
ऐसे यूजर्स कंपनी के वैश्विक राजस्व का 90% रेवेन्यू जनरेट करते हैं.जानकारी के अनुसार Heavy tweeter की एक्टिविटी में गिरावट महामारी के दौरान शुरू हुई थी.
आम तौर पर Heavy Tweeters अपने अकाउंट को डिसेबल कर देते हैं और जो सक्रिय रहते हैं वे उन विषयों की ओर जाते हैं जिनके लिए ट्विटर पारंपरिक रूप से जाना नहीं जाता है.
आम तौर पर Heavy Tweeters अपने अकाउंट को डिसेबल कर देते हैं और जो सक्रिय रहते हैं वे उन विषयों की ओर जाते हैं जिनके लिए ट्विटर पारंपरिक रूप से जाना नहीं जाता है.
कहां जा रहे हैं Heavy Tweeters?
एक ट्विटर रिसर्च का कहना है कि फैशन और मशहूर हस्तियों जैसे विषयों में रुचि रखने वाले यूजर्स में गिरावट का कारण इंस्टाग्राम और टिकटॉक को दिया जा सकता है.
कहां जा रहे हैं Heavy Tweeters?एक ट्विटर रिसर्च का कहना है कि फैशन और मशहूर हस्तियों जैसे विषयों में रुचि रखने वाले यूजर्स में गिरावट का कारण इंस्टाग्राम और टिकटॉक को दिया जा सकता है.
ई-स्पोर्ट्स और स्ट्रीमिंग पर्सनैलिटी Heavy Tweeters यूजर्स के बीच रुचि के बढ़ते क्षेत्र थे. अब, उनकी एक्टिविटी संभवतः वीडियो-फ्रेंडली वेबसाइटों जैसे कि ट्विच, यूट्यूब और टिकटॉक की ओर बढ़ रही है.
ई-स्पोर्ट्स और स्ट्रीमिंग पर्सनैलिटी Heavy Tweeters यूजर्स के बीच रुचि के बढ़ते क्षेत्र थे. अब, उनकी एक्टिविटी संभवतः वीडियो-फ्रेंडली वेबसाइटों जैसे कि ट्विच, यूट्यूब और टिकटॉक की ओर बढ़ रही है.
टिकटोक पर शिफ्ट हो रही हैं न्यूज गतिविधियां
पहले ब्रेकिंग न्यूज फॉलो करने के लिए ट्विटर एक प्लेटफॉर्म हुआ करता था.
टिकटोक पर शिफ्ट हो रही हैं न्यूज गतिविधियांपहले ब्रेकिंग न्यूज फॉलो करने के लिए ट्विटर एक प्लेटफॉर्म हुआ करता था.
हालांकि यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि न्यूज के इर्द-गिर्द की एक्टिीज अब टिकटॉक पर भी शिफ्ट हो रही हैं.
हालांकि यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि न्यूज के इर्द-गिर्द की एक्टिीज अब टिकटॉक पर भी शिफ्ट हो रही हैं.