कोई भी व्यक्ति अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई ऐसी जगह लगाना चाहता है, जहां उसकी राशि सुरक्षित रहे। अधिक जोखिम न उठाने वाले निवेशक इसी प्रकार की योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं।

साथ ही ऐसी योजनाएं भी उनकी प्राथमिकता होती हैं, जिनमें निवेश से उन पर अधिक वित्तीय भार न पड़े। पीपीएफ एकाउंट ऐसा ही फंड है। इस पोस्ट में हम आपको पीपीएफ से संबंधित सारी डिटेल्स एक साथ देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि पीपीएफ (PPF) क्या होता है? इसकी फुल फाॅर्म (full form) की बात करें तो यह होती है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (public provident fund)। यह एक सरकारी योजना है‌।

ज्यादा जोखिम न उठाने की इच्छा रखने वाले निवेशकों (investors) के साथ ही आम आदमी के लिए भी यह निवेश का सबसे अच्छा फंड माना जाता रहा है।

पीपीएफ एकाउंट (PPF account) बैंक के साथ ही पोस्ट आफिस (post office) में भी खोला जा सकता है। कोई व्यक्ति चाहे तो इसे नाबालिग (minor) की ओर से भी खोल सकता है। यह ज्वाइंट एकाउंट (joint account) नहीं हो सकता।

पीपीएफ एकाउंट (PPF account) की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे खोलने के लिए व्यक्ति को किसी बड़ी राशि (amount) की आवश्यकता नहीं। यह एकाउंट न्यूनतम (minimum) केवल 100 रूपये की राशि के साथ खोला जा सकता है। यानी कम आय वाला (low income) व्यक्ति भी इसे आसानी से खुलवा सकता है।

इस एकाउंट में अधिकतम निवेश (maximum investment) डेढ़ लाख रूपये तक ही किया जा सकता है। यह निवेश राशि प्रतिवर्ष अधिकतम 12 किश्त में अथवा एकमुश्त जमा की जा सकती है।

आपको यह भी जानकारी दे दें कि इस एकाउंट की परिपक्वता अवधि यानी मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) 15 साल है। यानी कि इस अवधि के बाद इससे जमा की राशि को निकाला जा सकता है।

पीपीएफ एकाउंट ट्रांसफर कैसे करें? इसकी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?