यदि आपको टैली अकाउंटेंट के बारे में ही सही से नही पता होगा तो फिर आप कैसे ही यह काम कर पाएंगे और कैसे ही टैली अकाउंटेंट बन पाएंगे। इसलिए आइए सबसे पहले एक अकाउंटेंट क्या होता है, इसके बारे में जाने।
टैली अकाउंटेंट क्या होता है
सबसे पहले बात की जाए कि आखिरकार एक टैली अकाउंटेंट का मतलब क्या होता है। तो आज आप जान लीजिए कि जो भी बड़े व्यापारी है या कंपनी है, उनके यहाँ पर काम करने वाले सीए ही सभी काम व टैक्स का हिसाब किताब रखते है।
टैली अकाउंटेंट का हिंदी में मतलब
अब आपके मन में यह जानने की भी जिज्ञासा होगी कि आखिरकार एक टैली अकाउंटेंट का हिंदी में क्या मतलब होता है या उसे हिंदी में क्या कहते है। तो आज आप यह भी जान लीजिए कि एक अकाउंटेंट का हिंदी में मतलब लेखपाल या लेखागार होता है।
टैली अकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता
इसके लिए तो सबसे पहले आपके पास कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। यदि आपको कंप्यूटर ही सही से इस्तेमाल करना नही आयेगा तो फिर आप कैसे ही अकाउंटेंट का काम कर पाएंगे। अकाउंटेंट का सारा काम कंप्यूटर पर ही होता है। इसलिए टैली अकाउंटेंट बनने के लिए पाजले आपको कंप्यूटर चलाने पर पकड़ मजबूत करनी होगी।
टैली अकाउंटेंट की नौकरी कैसे पाए
अब जब आपने अकाउंटेंट बनने के लिए अपनी 3 वर्ष की बीकॉम पूरी कर ली हो, टैली सॉफ्टवेर में पकड़ मजबूत बना ली हो, किसी के यहाँ इंटर्नशिप भी कर ली हो तो बात करते हैं अकाउंटेंट की नौकरी पाने की। तो इसके लिए आपको अपना एक रिज्यूमे तैयार करना होगा।
टैली अकाउंटेंट किसके नीचे काम करते हैं
अब आपका अगला प्रश्न होगा कि आपको अकाउंटेंट की नौकरी तो मिल जाएगी लेकिन आपको उस कंपनी या व्यवसाय में किसके नीचे काम करना होगा। तो आज आप जान ले कि एक अकाउंटेंट हमेशा किसी ना किसी सीए के नीचे ही काम करता हैं।
टैली अकाउंटेंट का काम
अब जब आपने अकाउंटेंट बनने के ऊपर इतना सब कुछ जान लिया हैं तो एक अकाउंटेंट का असलियत में काम क्या होता है, यह जानना भी आपके लिए आवश्यक हैं। यदि आपको अकाउंटेंट का सही से काम ही नही पता होगा तो फिर आप करेंगे ही क्या और कमाएंगे ही क्या।
टैली अकाउंटेंट की सैलरी
अब आखिर में सबसे महत्वपूर्ण बात जो इस लेख को पढ़ने वाले हर व्यक्ति के दिमाग में होगा और उसके बारे में जानना भी चाहता होगा। वह हैं कि आखिरकार एक टैली अकाउंटेंट कम कितना लेता हैं।
टैली अकाउंटेंट कैसे बने? योग्यता, सैलरी, काम व अनुभव अधिक जानकारी के लिंक पर क्लिक करे?