आज की आधुनिक दुनिया में Speed post का चलन बहुत कम हो गया है। परंतु फिर भी लोग विश्वास के तौर पर अपने आवश्यक दस्तावेजों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजते हैं।

साथ ही साथ में technology का उपयोग करके स्पीड पोस्ट को track भी कर लेते हैं।

परंतु स्पीड पोस्ट ट्रैक करने की सुविधा का लाभ बहुत कम लोग उठा पाते है।

क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी बहुत कम होती है।

यदि आपके द्वारा Speed post के माध्यम से कोई भी जरूरी दस्तावेज भेजा गया है। तथा आप उसकी location पता करना चाहते हैं। कि वह कहां पर पहुंचा है?

तो आप बहुत ही आसानी से यह कार्य कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि Speed post location का पता 2 प्रकार से लगाया जा सकता हैं।

पहला – website के माध्यम से तथा दूसरा – mobile app के माध्यम से।

मोबाइल के माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।