सोने की कीमत में जोरदार गिरावट, इस साल के रिकॉर्ड हाईसे ₹5000 मिल रहा सस्ता
सोने की कीमत में जोरदार गिरावट, इस साल के रिकॉर्ड हाईसे ₹5000 मिल रहा सस्ता
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 66 रुपये (Gold Price) के नुकसान के साथ 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया .पिछले कारो बारी सत्र में सोना 50,582 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था .
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 66 रुपये (Gold Price) के नुकसान के साथ 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया .पिछले कारो बारी सत्र में सोना 50,582 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था .
हालां कि , चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्रा म हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,350 रुपये प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुआ था .
हालां कि , चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्रा म हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,350 रुपये प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुआ था .
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ $ 1,630.8 प्रति औंसऔं पर कारोबार कर रहा था . जबकि चांदी भी तेजी के साथ $ 18.46 प्रति औंसऔं हो गया .
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ $ 1,630.8 प्रति औंसऔं पर कारोबार कर रहा था . जबकि चांदी भी तेजी के साथ $ 18.46 प्रति औंसऔं हो गया .
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के
शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ो तरी अभी जारी रखने की संभा वना की वजह से डॉलर के मजबूत हो ने तथा अमेरि की ट्रेजरी के प्रति फल बढ़ने से कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना तीन सप्ताह से अधिक समय के निचले स्तर पर पहुंच गया .
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के
शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ो तरी अभी जारी रखने की संभा वना की वजह से डॉलर के मजबूत हो ने तथा अमेरि की ट्रेजरी के प्रति फल बढ़ने से कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना तीन सप्ताह से अधिक समय के निचले स्तर पर पहुंच गया .
कैसे चेक करें सोने की शुद्धता ?
आप घर बैठे बी आईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप
इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं.
कैसे चेक करें सोने की शुद्धता ?
आप घर बैठे बी आईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप
इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं.
शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.
उल्लेखनी यहै कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा , जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.
उल्लेखनी यहै कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा , जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.