राशन यानी उचित मूल्य की दुकान (fair price shop) से मिलने वाला राशन आज भी लाखों लोगों की आजीविका का सहारा है। वहीं, बहुत से लोग अतिरिक्त आय के लिए सरकारी राशन की दुकान का लाइसेंस (licence) लेना चाहते हैं।
यदि चाहें तो आप भी अपने क्षेत्र में राशन की दुकान लेकर राशन वितरण (ration distribution) का कार्य कर सकते है।
यदि आप राशन की दुकान लेने के नियम नहीं जानते तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आज इस पोस्ट (post) में हम आपको राशन की दुकान लेने के नियमों (rules) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इस दुकान को उचित मूल्य अथवा कंट्रोल की दुकान कहकर भी पुकारा जाता है। इन दुकानों से खाद्य सामग्री जैसे- गेहूं, चावल, चीनी, मिट्टी के तेल आदि समेत आवश्यक आवश्यकता की वस्तुएं वाजिब एवं सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर बेची जाती हैं।
राशन कार्ड धारक इन दुकानों से सामग्री लेने का हकदार होता है। विशेषकर निर्धन वर्ग के लोगों के लिए ये दुकानें बहुत काम की होती हैं। दामों पर बाजार या दुकानदार की मनमानी नहीं चलती।
दोस्तों, आपको बता दें कि सरकारी राशन की दुकान लेने के नियमों को संबंधित राज्य (State) का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (food and supply department) निर्धारित करता है। राशन की दुकान लेने के इच्छुक व्यक्ति को इन नियमों का पालन करना होता है।
इन तमाम नियमों की जानकारी आपके लिए इसलिए आवश्यक है, ताकि आपका आवेदन रद्द अथवा निरस्त (cancel) ना हो। आप सभी अर्हताओं को पूरा करते हुए आवेदन करें, ताकि राशन की दुकान आपको आराम से अलाट हो जाए।
सरकारी राशन की दुकान कैसे प्राप्त करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?