दिन पर दिन बीतते जा रहे हैं, लेकिन सहारा के निवेशकों का अपनी राशि के लिए इंतजार खत्म नहीं हो पा रहा। आखिर सहारा के निवेशकों को उनकी राशि का भुगतान कब होगा? आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे-
कंपनी निवेशकों का भुगतान क्यों नहीं कर सकी है?
दोस्तों, सबसे पहले जान लेते है कि वह क्या वजह है, जिसके चलते सहारा (sahara) अपने निवेशकों (investors) का भुगतान (payment) क्यों नहीं कर सकी है। दोस्तों, दरअसल इस चिट फंड कंपनी (chit fund company) का करीब 23 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक सेबी-सहारा खाते में फंसा हुआ है।
सेबी ने बांड होल्डर्स को केवल 129 करोड़ लौटाए हैं
दोस्तों, आपको बता दें कि आज से करीब 10 वर्ष पूर्व यानी अगस्त, 2012 में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने सहारा (Sahara) को पूरा पैसा डिपाजिट (deposit) करने का आदेश दिया था। लेकिन वह ग्रुप (group) अभी तक केवल 15 हजार करोड़ के आस पास ही जमा कर सका है।
सहारा के फील्ड वर्कर्स की याचिका पर कोर्ट ने केंद्र व राज्य को नोटिस भेजा है
जबलपुर (jabalpur) में सहारा इंडिया को आपरेटिव सोसायटी द्वारा निवेशकों के पैसे न लौटाए जाने के खिलाफ सहारा कंपनी के फील्र्ड वर्करों की ओर से हाईकोर्ट (High court) में कंपनी की संपत्ति ( बेचकर निवेशकों को उनके पैसे लौटाए जाने की याचिका दायर की गई है।
यूपी के विशेष सचिव ने भुगतान पर रिपोर्ट मांगी है
उत्तर प्रदेश वित्त विभाग (finance department) के विशेष सचिव (special secretary) गोरखनाथ ने जहानाबाद के डीए से प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई एवं परिपक्वता राशि (maturity amount) के भुगतान (payment) को लेकर 15 दिन में रिपोर्ट (report) तलब की है।
सहारा इंडिया के निवेशकों को उनकी राशि का भुगतान कब तक हो सकेगा?
इस संबंध में अभी केवल उम्मीद का ही दामन पकड़े रखना होगा। यूं लोगों की नजर इस मामले में कोर्ट पर भी लगी हैं।
सहारा इंडिया के निवेशक क्यों परेशान हैं?
इनकी परेशानी का कारण इनके निवेश का पैसा है, जो मैच्योरिटी के बाद भी इन्हें नहीं मिल सका है।
सहारा के निवेशकों का भुगतान कब तक होगा? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?