सावधान: कही आप भी तो नहीं कर रहे हैं इन शैंपू का इस्तेमाल, Blood Cancer...,कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाए सारे प्रोडक्ट्स

यूनिलीवर के ड्राई शैम्पू के कई ब्रांड्स में बेंजीन नाम के खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद, कंपनी ने अपने प्रोडक्टस को अमेरिकी मार्केट से वापस मंगाया है.

इस बीच यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने कहा कि उसने भारत में इस तरह के कोई भी प्रोडक्ट्स बिक्री नहीं की है.

कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा है.

इस वजह से कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है.

भारत में नहीं बिकते हैं ये प्रोडक्ट्स हिंदुस्तान यूनिलीवर के अनुसार, कंपनी न तो भारत में ऐसे प्रोडक्ट्स बनाती है और ना ही बिक्री करती है.

प्रवक्ता ने कहा- 'हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत में ड्राई शैम्पू ना तो बनाती है और ना ही इसे बेचती है.

यूनिलीवर ने खुद से अमेरिका  और कनाडा से अक्टूबर 2023 से पहले के प्रोडक्शन वाले ड्राई शैम्पू के चुनिंदा लॉट कोॉ को बेहद सावधानी से वापस मंगाया है.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस के अनुसार

SWIPE-->

पिछले डेढ़ साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन जैसे कि जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना, एडजवेल पर्सनल केयर कंपनी की बनाना बोट को लेकर इस तरह की खबरें सामने आ आई हैं.