यदि आपने अपने Bank अकाउंट से Online लेन-देन किया होगा | तो आपने Neft और RTGS के बारे में जरूर जानते होंगे | Online Money Transfer में Neft और RTGS का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है |

आजकल डिजिटलाइजेसन के अंतर्गत Bank भी बहुत सी सुविधाएं हमें घर बैठे उपलब्ध करा रही हैं | अब आपको पहले की तरह बैंको में लंबी लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है |

| पहले जहां छोटे-छोटे कामों के लिए भी Bank जाना पड़ता था | वही अब आप घर बैठे ही Money Transfer , पेमेंट जैसे कार्य Online ही कर सकते हैं |

RTGS कैसे काम करता है ? और आप इसका उपयोग आप किस तरह से कर सकते हैं ? इसके बारे में जानने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है | कि वास्तव में RTGS Kya Hota Hai | बात करें RTGS की Full Form की तो RTGS का Full Form रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है |

यह एक ऐसी सुविधा है | जिसके माध्यम से Online नेट बैंकिंग के द्वारा एक Bank अकाउंट से दूसरे Bank अकाउंट में बिना किसी वेटिंग पीरियड के Fund Transfer कर सकते हैं |

Online Fund Transfer में RTGS काफी फास्ट और सिक्योर में Method है | RTGS सिक्योर बैंकिंग चैनल के द्वारा Fund Transfer करता है | RTGS के माध्यम से आप कम से कम ₹2 लाख Transfer कर सकते हैं |

यदि अगर किसी कारणवश RTGS द्वारा Transfer किए गए पैसे Beneficiary के अकाउंट में ऐड नहीं किए जाते हैं | तो आपको पैसे वापस मिल जाते हैं | यदि 24 घंटे के अंदर ऐसा नहीं होता है | तो आपको अपने Bank शाखा में संपर्क करना चाहिए |

RTGS द्वारा आप संडे अथवा किसी Bank हॉलिडे के दिन Fund Transfer नहीं कर सकते हैं | इसका उपयोग आप केवल Bank वर्किंग टाइम में ही कर सकते हैं |

RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ?अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?