Rajsthan Online Bijli Bill की जांच करना चाहते है तो आज इस लेख को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़े। क्योंकि हमारे द्वारा नीचे लेख में बिजली बिल की जांच ऑनलाइन कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई है-
इसके लिए आपको जयपुर विधुत निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।जिसका Home page आपकी Screen पर कुछ इस प्रकार नज़र आएगा।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां आपको Bill Type में दो विकल्प नज़र आएँगे। जहां आपको Bill Payment वाले का चयन करना होगा।
जिसके बाद अपने K Number को भरे। फिर E Mail Id भरे। और फिर आखिर में Submit के ऊपर क्लिक कर दें।
Submit के ऊपर Click करते ही Rajsthan Electricity Bill आपकी Screen पर खुल जायेगा।
online बिजली बिल की जांच करने के लिए आप किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि ये पूर्णतया Free Process है।
अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल की जांच करना चाहते है तो आपको इसके लिए Consumer Number/K Number की आवश्यकता होती है।क्योंकि Bijli Bill की जांच करते समय आपको इसे भरना(Fill) करना होता है।
राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?