दोस्तों, इससे पूर्व कि QRMP स्कीम के बारे में बात करें, आइए जान लेते हैं कि QRMP की फुल फॉर्म क्या है? मित्रों, इसकी फुल फॉर्म है-
दोस्तों, फुल फॉर्म के बाद अब हम आपको विस्तार से बताएंगे कि यह योजना क्या है और सरकार का इस योजना को लाने के पीछे क्या उद्देश्य है।
दोस्तों, QRMP स्कीम के जरिए कारोबारी अपने टैक्स बकाया का भुगतान प्रतिमाह चालान से करते हुए तिमाही आधार पर अपना फॉर्म जीएसटीआर-1 और फॉर्म जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
यह तो आप जानते ही हैं दोस्तों कि पहले GST में रजिस्टर्ड सामान्य कारोबारियों को हर महीने के कारोबार के लिए GSTR-3B रिटर्न भरना पड़ता था।
उसके बाद GSTR-1 रिटर्न भी हर महीने भरकर जमा करना पड़ता था। ऐसे में दूसरे शब्दों में कहें तो जीएसटी में रजिस्टर्ड छोटे कारोबारियों को हर महीने रिटर्न भरने से छूट देने के लिए ही सरकार ने QRMP स्कीम जारी की है।
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए से कम है वे यदि चाहें तो QRMP स्कीम अपना सकते हैं।
दोस्तों, वे स्कीम को तब तक जारी रख सकते हैं, जब तक कि उनका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए पार नहीं हो जाता। आपको बता दें कि यदि आप जीएसटी में नया रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं
QRMP स्कीम क्या है? अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे?