यदि आप बिना जाने PUK कोड का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके लिए ही नुकसानदायक रहेगा। ऐसे में आइए जाने PUK कोड के बारे सब जानकारी विस्तार सहित।
एयरटेल PUK कोड का मतलब (PUK code kya hota hai)
PUK कोड के बारे में जानने से पहले आपका इसकी फुल फॉर्म के बारे में जानना आवश्यक हैं। ऐसे में PUK कोड की फुल फॉर्म पर्सनल अनलॉकिंग की (Personal Unlocking Key) होती है।
एयरटेल PUK कोड कब काम आता है (PUK code ka use)
जैसा कि हमने PUK कोड के बारे में ऊपर ही बताया कि यह आपकी एयरटेल की सिम को लॉक या अनलॉक करने के काम आता है। अब जरा सोचिये कि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है। तो ऐसे में वह व्यक्ति आपके मोबाइल का तो इस्तेमाल नही कर पाएगा क्योंकि उसमे लॉक लगा होगा। या फिर मोबाइल के डाटा का भी इस्तेमाल नही कर पाएगा।
एयरटेल का PUK कोड पता करने का तरीका
सबसे पहले तो आपको जिस एयरटेल सिम का PUK कोड प्राप्त करना हैं उससे एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर 121 पर कॉल करें। यह एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर हैं जहाँ से आप उसका PUK कोड जान सकते हैं।
अन्य सिम से एयरटेल का PUK कोड कैसे प्राप्त करें
अब यदि आपकी सिम लॉक हो चुकी हैं या आपको अपनी सिम का पिन नही पता हैं तो आप अपनी सिम से एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करके PUK कोड भी नही मांग पाएंगे।
पीयूके कोड कैसे खोला जाता है?
पीयूके कोड से अपनी मोबाइल सिम को खोलने के लिए पहले PUK कोड का नंबर पता करें और फिर उसे मोबाइल में डाले।
एयरटेल सिम कार्ड को बिना PUK कोड के अनलॉक कैसे करें?
एयरटेल सिम कार्ड को बिना PUK कोड के अनलॉक करने के लिए आपको उसका पिन कोड डालना होगा।
एयरटेल PUK कोड कैसे पता करे? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?