इस योजना के तीसरे चरण की शुरुआत अप्रैल, 2019 में हुई। इस चरण को मार्च 2023 में पूरा होना था, लेकिन कोरोना (corona) महामारी की वजह से बीच में इस योजना का काम रुका रहा, जिसे देखते हुए सरकार ने इस योजना दो वर्ष के लिए और विस्तारित करने (extension) का निर्णय लिया है।