नेट बैंकिंग की सुविधा लगभग सभी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जा रही है। Punjab National Bank (PNB) भी अपने उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है।

जिसके माध्यम से आप कई तरह की बैंकिंग सर्विस को अपने फोन के माध्यम से ही use कर सकते है।

इस सर्विस में आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से ही cashless payment, send and receive money, transaction, bill payment आदि सब कुछ कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको PNB net Banking कैसे एक्टिवेट करें? के बारे में चर्चा करेंगे

Internet net banking PNB बैंक के द्वारा कोई भी उपभोक्ता को प्रदान की जाने वाली एक internet Service है।

जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने बैंक Account के साथ कई प्रकार की Activate जैसे- send and receive money, transaction, bill payment, cashless payment आदि कर सकता है।

इतना ही नही आप Net Banking की मदद से किसी भी अन्य बैंक के बैंक Account में fund transfer कर सकते है। इसलिए Net Banking की सेवा आपको अवश्य लेनी चाहिए।

PNB Net Banking आप बैंक की वेबसाइट या फिर बैंक शाखा में जाकर एक्टिवेट। 

एसबीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें? अधिक  जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?