आपने अपने आसपास के कई लोगों को पीएनबी की बात करते हुए सुना होगा और आप इसे लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर पीएनबी क्या होता है पीएनबी का पूरा नाम क्या है? PNB भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय बैंक में से एक है।
यह अपने ग्राहकों को बैंकिंग की बेहतर सेवाएं देने के लिए काफी famous है। अगर आप PNB बैंक खाताधारक है तो आपको इसके बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए।
यह भारत में मौजूद सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय बैंकों में से दूसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बैंक है जो अपनी बेहतरीन सर्विस के लिए काफी जाना जाता है।
इसकी स्थापना 9 मई 1894 में पाकिस्तान के लाहौर में की गई थी। PNB ही भारत का ऐसा पहला बैंक है जो भारतीयों के द्वारा अंग्रेजों के शासन में भरतीय पूंजी के साथ Manage किया गया था।
वर्ष 2017 सर्वे के अनुसार पूरे देश मे इसकी लगभग 7000 से भी अधिक branch और 9753 से भी अधिक ATM खुले हुए हैं। PNB का मुख्य कार्यालय भारत के नई दिल्ली राज्य में स्थित है।
वर्तमान समय में श्री सुनील मेहता जी पीएनबी बैंक के MD और CEO है। पीएनबी बैंक व्यक्तिगत कारपोरेट अंतर्राष्ट्रीय सभी क्षेत्रों में अपनी बैंकिंग Product or service प्रदान करता है।
इसकी स्थापना के समय स्वदेशी आंदोलन से सम्बंधित नेता जैसे लाला लाजपत राय, लाला हरकिशन लाल, श्री काली प्रोसन्ना रॉय, श्री ई.सी.जेसवाला, श्री प्रभु दयाल,.दयाल सिंह मजीठिया.ने की थी।
PNB का पूरा नाम पंजाब नेशनल बैंक है। जो आज के समय मे सबसे बड़े Reputed Public Sector Banks में से एक है आज इसके कई करोड़ ग्रहक है।