PM Modi के पास पहुंचे Joe Biden! बोले- चीन को तोड़ने के लिए मेरे पास बड़ा प्लान

अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने भारत को मजबूत बनाने का ऐलान किया है। अमेरिका ये कदम चीन के खिलाफ है

चीन के खिलाफ कमर कसते हुए अमेरिका ने भारत के साथ अपने रक्षा संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने का ऐलान किया है

ताकि नई दिल्ली चीनी सेना की आक्रामकता (US with India Against China) को करारा जवाब दे सके।

चीन के खिलाफ भारत को मजबूत करेगा अमेरिका अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से जारी इस रक्षा नीति को बाइडन प्रशासन ने बनाया है।

अमेरिका ने इस राष्‍ट्रीय रक्षा नीति का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता लगातार बढ़ती ही जा रही है।

चीन को चारो ओर से घेरने की तैयारी इसके आगे अमेरिका ने कहा है कि, US के राष्‍ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ सबसे व्‍यापक और सबसे गंभीर चुनौती चीन की बलपूर्वक और आक्रामक गतिविधियां हैं

साथ ही सुपर पावर ने ये भी कहा है कि, वो अपने सहयोगियों और भागीदारों को भी अमेरिकी नीति और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक मदद देगा

ताकि चीन की पूर्वी चीन सागर, ताइवान स्‍ट्रेट, दक्षिण चीन सागर और भारत के साथ विवादित सीमा पर नियंत्रण स्‍थापित करने के अभियान को करारा जवाब दिया जा सके।