PM Modi In Uttarakhand: 'ये दशक उत्तराखंड का है', रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहां
PM Modi In Uttarakhand: 'ये दशक उत्तराखंड का है', रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहां
प्रधा नमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के बाद आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच चुके है वह केदारनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना की. साथ ही पूरे मंदिर की परि क्रमा भी कर रहे है. इसके बाद वह करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधा रशिला रखी.
प्रधा नमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के बाद आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच चुके है वह केदारनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना की. साथ ही पूरे मंदिर की परि क्रमा भी कर रहे है. इसके बाद वह करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधा रशिला रखी.
बतादें कि रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदि गुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन किया. इसके बाद मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर पीएम बद्रीनाथ गए
बतादें कि रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदि गुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन किया. इसके बाद मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर पीएम बद्रीनाथ गए
पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन कि और पूजा की . दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की . पीएम यहां भी सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास कि
पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन कि और पूजा की . दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की . पीएम यहां भी सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास कि
करने के बाद पीएम अरा इवल प्लाजा और झीलों के विकासपरियो जनाओं (गौरी कुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब) का निर्माण न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए है, बल्कि यह राज्य में आर्थिक विकास को गति देगा .
करने के बाद पीएम अरा इवल प्लाजा और झीलों के विकासपरियो जनाओं (गौरी कुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब) का निर्माण न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए है, बल्कि यह राज्य में आर्थिक विकास को गति देगा .
6 घंटे का रास्ता 30 मिनट में होगा पूरा !
केदारनाथ रोपवेपरि योजना गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा , जिससे समय में काफी बचत होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना के शुरु हो जाने के बाद से दोनों जगहों के बीच आने-जाने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा.
6 घंटे का रास्ता 30 मिनट में होगा पूरा !केदारनाथ रोपवेपरि योजना गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा , जिससे समय में काफी बचत होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना के शुरु हो जाने के बाद से दोनों जगहों के बीच आने-जाने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा.
4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शीला न्यास
पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान करीब 4400 करोड़ की परियो जनाओं का शिला न्यास करेंगे. इन योजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे.
4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शीला न्यासपीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान करीब 4400 करोड़ की परियो जनाओं का शिला न्यास करेंगे. इन योजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे.
पीएम अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ी करण परियोजनाओं का शिला न्यास करेंगे जिसमें दो सड़क चौड़ी करण परियो जेसामी शामिल है. माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B).
पीएम अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ी करण परियोजनाओं का शिला न्यास करेंगे जिसमें दो सड़क चौड़ी करण परियो जेसामी शामिल है. माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B).