दि आप भारत देश के नागरिक हैं तो आपको यह सुविधा उपलब्ध है। आप देश के प्रधानमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं। प्रधानमंत्री तक शिकायत कैसे की जा सकती है आज इस पोस्ट में हम आपको इस संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
शिकायत करने का सबसे अच्छा और सरल माध्यम है कि संबंधित व्यक्ति से फोन पर शिकायत कर दी जाए। प्रधानमंत्री से शिकायत करने के लिए भी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी शिकायत (complaint) 155261 नंबर पर दर्ज (register) करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कार्यालय (pmo) की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर (help line number) भी जारी किया गया है –1800115526। यह एक टोल फ्री नंबर (toll free number) है।
आप इस पर फोन करके अपनी शिकायत बता सकते हैं। यदि आप चाहें तो फैक्स (fax) के जरिए भी अपनी शिकायत प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको 011-23016857 नंबर पर फैक्स करना होगा।
यदि आप अपनी शिकायत फोन पर नहीं करना चाहते तो प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र (letter) लिखकर भी अपनी बात कह सकते हैं। अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री से आनलाइन शिकायत के लिए संबंधित पोर्टल का एड्रेस https://pgportal.gov.in/ है।
पीएमओ कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसका पता है- प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली-110011
प्रधानमंत्री से शिकायत ऑनलाइन कैसे करें? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?