किन सभी यह अरेंजमेंट नहीं कर पाते। ऐसे में आकस्मिक आवश्यकता पर पैसे का सबसे आसान उपाय नजर आता है पर्सनल लोन (personal loan)। अब यहां समस्या उठ खड़ी होती है कि बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की पर्सनल लोन देने की एक तयशुदा प्रोसेस होती है। वे व्यक्ति की सैलरी, जाॅब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर वगैरह सभी कुछ देखकर लोन देते हैं।