आप सभी जानते है कि आए दिन OTT Platforms पर नई – नई Movies, Webseries, Shows लांच होते रहते है। 

जब भी हम ओटीटी का नाम सुनते है तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है, ओटीटी क्या है?

यह कैसे काम करता है? क्योंकि अधिकतर लोगो को OTT Full Form in Hindi के बारे में जानकारी नहीं है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या होता है? (What is an OTT Platform?) अभी तक हम TV पर ही आने वाले प्रोग्राम को देखकर अपना मनोरंजन करते थे लेकिन टीवी पर आने वाले Program एक निश्चित टाइम पर ही आते है। 

जिसकी वजह से लोग को अपनी पसंद का Program देखने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।

जब से OTT Platform लॉन्च हुआ है तब से कोई भी  Internet user अपनी पसंद की वेब सीरीज प्रोग्राम या फिर सीरियल को कहीं भी कभी भी Watch कर सकता है। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। 

जहां आपको पहले की तरह अपनी पसंद का Program या फिर web Series को देखने के लिए घंटों इंतजार करना नहीं होगा बल्कि वह जब चाहे तब कभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी पसंद का Content देख सकते है।

प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है कि यह अपने सभी Content को खुद ही लांच करता है, जिसकी वजह से आज इसकी Demand बहुत अधिक बढ़ चुकी है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।