भारत सरकार ने देश के नागरिकों को सूक्ष्म, लघु तथा माध्यम उद्योग की स्थापना करने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए MSME online lone portal लाँच किया है

इस ऑनलाइन पोर्टल में देश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन करके केवल 59 मिनट में लोन ले सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा लाँच इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा कोई भी नागरिक SIDBI यानि Small Industries Development Bank or 5 अन्य सार्वजनिक बैंक के द्वारा 10 करोड़ तक लोन सिर्फ 59 मिनट में लोन देने की मंजूरी प्राप्त हो जाती है।

मंजूरी मिलने के 7 से 8 दिन के अंदर आपको लोन की धनराशि दे दी जाती है। क्या आप भी इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक गौर से पढ़ना होगा।

– इस ऑनलाइन पोर्टल में सभी सूक्ष्म, लघु तथा माध्यम उद्योग की स्थापना करने वाले लोगो के लिए कानून का आ अनुपालन करने में आसानी होगी। जिससे वह कानून का पालन करते हुए लोन ले सकते हैं।

– MSME Online Loan Portal पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको GST आइडेंटिटी फिकेशन नम्बर या GST यूजर्ज ID और पासवर्ड होना चाहिए।

लोन लेने वाले इक्षुक नागरिक https://www.psbloansin59minutes.com/home वेबसाइट पार जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?