Meta ने जारी की 400 ऐप्स की लिस्ट, ये चुरा सकते हैं आपके FB और IG का डेटा

मेटा प्लेटफॉर्म्स ने लगभग 10 लाक फेसबुक यूजर्स को सूचना दी है कि , Google Play Store और Apple के ऐप स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप हैं, जो आपके लॉगिन क्रेडेंशियल को चुराने की क्षमता रखते हैं.

मेटा ने घोषणा की कि उसने 400 से अधिक ऐप की पहचान की है. इसके अलावा, कंपनी ने Apple और Google दोनों को इन ऐप्स को तुरंत हटाने के लिए कहा है.

मेटा के अनुसार, ये ऐप "फोटो एडिटर्स, गेम्स, और अन्य रूप में मौजूद हैं और लोगों को फेसबुक लॉगिन जानकारी के जरिए ऐप में लॉगिन करने के लिए बोल सकते हैं. इसके बाद ये ऐप एफबी की जा नकारी को चुरा लेते ह

मेटा ने बताया कि ये ऐप्स खराब डेवलपर्स रिव्यूज को छुपा ते हैं.  एक बार जब कोई उपयोग कर्ता इसे प्लेस्टोर या ऐपस्टोर से डाउनलोड करता है, तो ये फेसबुक के साथ लॉगिन करने के लिए कहते हैं

मेटा ने चेतावनी दी है कि अगर ये मैलवेयर आपकी जानकारी तक पहुंच गए तो ये आपके खाते तक पहुंच सकते हैं. आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इससे बचने के लिए यूजर्स ऐपस्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले डाउनलोड की संख्या, रेटिंग और नेगेटिव रिव्यूज को ध्यान से पढ़ें.

साथ ही अगर आप इन मैलवेयर के जाल में फंस जाते हैं तो तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदल लें।