मारुति सुजुकी किस देश की कंपनी हैं (Maruti suzuki country of origin) तो आज के इस लेख में आपको मारुति सुजुकी से जुड़ी हर एक जानकारी मिलेगी। आज हम आपको मारुति सुजुकी के मालिक व देश के बारे में संपूर्ण रूप से बताएँगे।

अगर बात मारुति सुजुकी के देश की की जाए तो इसमें दो देशों का नाम प्रमुखता से आता है। इसमें पहला नाम है भारत व दूसरा जापान। ऐसा इसलिए क्योंकि मारुति व सुजुकी दो कंपनियों का मिला जुला रूप हैं और इसमें मारुति भारत देश की है जबकि सुजुकी जापान देश की (Maruti suzuki kis country ki hai)।

यदि बात मारुति सुजुकी के मालिक की की जाए तो यह भी एक उलझा हुआ प्रश्न है। वह इसलिए क्योंकि समय समय पर इस कंपनी में हिस्सेदारी घटती बढ़ती रही है। कभी इसमें ज्यादातर हिस्सेदारी भारत सरकार की थी तो कभी सुजुकी मोटर्स की हो गयी।

लगभग 2 वर्षों तक मारुति सुजुकी के द्वारा कोई कार नही निकाली गयी और अंत में वर्ष 1983 में भारतीय बाज़ार में अपनी पहली कार लांच कर दी जिसने आते ही संपूर्ण भारत में तहलका मचा दिया।

इसके बाद धीरे-धीरे भारत सरकार के द्वारा मारुति सुजुकी में अपनी हिस्सेदारी को कम कर दिया गया तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश किया गया। जैसे जैसे भारत सरकार अपनी हिस्सेदारी कम कर रही थी वैसे वैसे ही सुजुकी मोटर्स के द्वारा इसकी हिस्सेदारी में अपना भाग बढ़ाते जा रही थी।

दरअसल यह बात 1971 के समय की हैं जब भारत सरकार में इंदिरा गाँधी का शासन था और उनके बेटे संजय गाँधी बहुत ही बड़े नेता माने जाते थे।

संजय गाँधी ने भारत सरकार के अंतर्गत एक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम था मारुति उद्योग लिमिटेड। इस कंपनी का उद्देश्य था भारत सरकार के नीचे रहकर कारों का निर्माण करना।

मारुति सुजुकी किस देश की कंपनी है व इसके मालिक कौन है? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?