इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे कि आखिरकार माचिस बनाने के लिए आपको (Machis banane ka karkhana) किस किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी और उसके लिए आप क्या क्या कर सकते हैं।

यदि आप माचिस का बिज़नेस एक छोटे स्तर पर शुरू करने का सोच रहे हैं तो इसे आप अपने घर पर या घर की छत पर शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो घर के (Machis banane wali factory) किसी खाली पड़े कमरे में भी इसे शुरू कर सकते हैं।

अब आप माचिस बनाने का बिज़नेस हरु करने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए कच्चा माल भी खरीदना होगा। इसे रॉ मटेरियल कहा जाता है जो माचिस बनाने के काम आता है।

अब यदि आप केवल कच्चा माल ले आएंगे और उसके लिए मशीन नही लायेंगे तो फिर माचिस बनायेंगे कैसे। कहने का अर्थ यह हुआ कि माचिस बनाने के लिए (Machis banane ka udyog) आपको मशीन की भी आवश्यकता पड़ेगी।

से छोटे स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं तो फिर इसे शुरू करने आपका 50 हज़ार से लेकर एक लाख तक का खर्चा हो सकता हैं। हालाँकि यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप इसे किस तरह से शुरू करते हैं।

अब यदि आप माचिस का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ लाइसेंस भी लेने आवश्यक हैं अन्यथा आप यह काम नही कर पाएंगे। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसका लाइसेंस लेना आवश्यक होता हैं

अब यदि आप माचिस का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं लेकिन आपके पास इतना पैसा नही हैं तो आप चिंता मत कीजिए। इसके लिए आप कई जगह से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अब यदि आप माचिस का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको इसकी कमाई के लिए इसकी मार्केटिंग भी करनी होगी। बिना माचिस की मार्केटिंग किये कैसे आपकी माचिस बिक पाएंगी।

माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? अधिक जानकारी  के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?