एक बात हम आपको पहले ही बता दे कि आपकी KYP में जॉब नही लगेगी बल्कि आप KYP के माध्यम से जॉब लग सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह तो बिहार सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है
जिसके तहत बिहार के युवाओं को ट्रेन करने का काम किया जाता है। तो यदि आप भी KYP के तहत अपने कौशल को विकसित करना चाहते हैं और इसके तहत नौकरी पाना चाहते हैं
तो यदि बात KYP की फुल फॉर्म की कि जाए तो इसका हिंदी और अंग्रेजी नाम एक जैसा ही है। अर्थात जो इसका नाम हिंदी भाषा में है, उसी भाषा में ही इसका नाम अंग्रेजी में लिख दिया (KYP full form in Hindi) जाता है।
तो KYP की फुल फॉर्म कुशल युवा प्रोग्राम है जिसे अंग्रेजी भाषा में Kushal Yuva Program के रूप में लिखा जाता है। अब इसमें अंग्रेजी के पहले तीन अक्षरों को लेकर इसे शोर्ट फॉर्म में KYP का नाम दिया गया है।
वैसे भी बिहार राज्य में इसे KYP और कुशल युवा प्रोग्राम दोनों तरह के नाम से ही जाना (Kusal yuva program kya hai) जाता है। यदि प्रचलित नाम की बात की जाए तो वह कुशल युवा प्रोग्राम होगा क्योंकि लोग इसके तहत यह जान पाते हैं कि इसके तहत क्या कुछ करवाया जाता है।
आपने यह तो जान लिया कि यह योजना बिहार सरकार के द्वारा बिहार के युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है लेकिन आपके मन में यह भी शंका होगी कि क्या यह योजना किसी अन्य राज्य में भी (Kusal yuva program under Bihar skill development mission in Hindi) काम करती है।
तो यहाँ हम आपको यह पहले ही स्पष्ट कर दे कि यह योजना पूर्ण रूप से बिहार राज्य की ही है और इसमें किसी अन्य सरकार का या भारत सरकार का कोई हस्तक्षेप नही है और ना ही यह अन्य किसी राज्य में लागू है।
KYP में जॉब कैसे पाए? अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?