आज हम बात करने वाले हैं Kotak Mahindra 811 Account क्या है. ओर अपने Mobile phone की help से Online 811 Account zero Balance पर कैसे खोले.
India में प्रतिदिन Bank के रूल्स और भी Strong होते जा रहे हैं. ओर दूसरी तरफ bank Customers से low balance रखने पर ज्यादा Charge ले रहा है
जनता के ऊपर Tax डाल रहा है. ऐसे मे एक Bank ने अपना कदम बढ़ाया है. ओर Kotak Mahindra bank Zero Balance पर Saving Account खोलने की Online service start कर दी है.
कोटक महिंद्रा 811 अकाउंट कोटक बैंक की एक services है जिन मे Customers को Kotak Bank मे Zero Balance पर Saving Account खोल दिया जाता है
Kotak Mahindra 811 Account खोलने के लिए Customers के पास PaNCard ओर Aadhar Card होना बहुत जरूरी है. इस के साथ Kotak Bank Debit Card की भी सुविधा देता है.
kotak Mahindra bank 811 Account मे आप अलग अलग तरीके से पैसे डाल सकते हैं. money Transfer करके, या नजदीक के branch मे भी पैसे Transfer कर सकते हैं.
दोस्तो 811 Bank Account services का मकसद यही है कि Kotak Bank के Customers को दो बढ़ाना ओर यही plan के साथ ही company आगे बढ़ रही है.
Kotak Mahindra 811 Account क्या है? के बारे में और जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?