इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? जैसे आपके मन में उठ रहे असंख्य प्रश्नों का जवाब हम इस पोस्ट के माध्मय से देने का प्रयास करेंगे। योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको यह पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़नी होगी-

अभयाकिरणम योजना 2023 के अंतर्गत केरल की बेसहारा विधवाओं को आश्रय देने वाले उसके करीबी रिश्तेदारों को वहां की सरकार 1000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

इससे उन्हें अपने जीवन यापन में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। केरल की राज्य कैबिनेट ने विधवा कल्याण आधारित इस योजना के लिए कुल 99 लाख रूपए की मंजूरी दी है।

उम्मीद की जा रही है कि इस राशि से विधवाओं के जीवन में गुणात्मक सुधार आएगा। यह हम सभी जानते हैं कि पति के न रहने पर और जीविका का कोई साधन न होने पर विधवा महिलाओं को जीवनयापन के लिए सामाजिक व वित्तीय रूप से कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

केरल की सरकार इस अभयाकिरणम योजना को वहां की बेघर, निराश्रित विधवाओं को बेहतर जीवन यापन में सहायता करने के लिए लाई है। पहले चरण में सरकार 200 लाभार्थियों को प्रत्येक व्यक्ति 1000 रूपए के हिसाब से छह माह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

यह सहायता निराश्रित विधवा का को आसरा देने वाले उसके रिश्तेदारों को ही प्रदान की जाएगी। इससे वे विधवा महिला को अपने ऊपर बोझ नहीं समझेंगे।

यदि आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है तो आप केवल आनलाइन ही फार्म डाउनलोड कर उस पर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आपको sjd.kerala.gov.in पर जाना होगा।

केरल अभयाकिरणम योजना 2023 अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?