यहाँ हम आपको एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे स्माल बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे से कोई ना कोई या एक से अधिक बिज़नेस आपको (Kam paise ka business) पसंद भी आ जाएंगे।
आप भी सोचेंगे की अभी तक आपके दिमाग में इतना अच्छा बिज़नेस आईडिया क्यों नहीं आया। तो आपकी उत्सुकता को और ना बढ़ाते हुए चलिए जानते हैं छोटे स्केल पर शुरू किये जा सकने वाले कुछ लाभदायक बिज़नेस के बारे में।
चाहे किसी की शादी हो या कोई त्यौहार या कोई और फंक्शन, आज के दौर में महिलाओं के बीच मेहंदी लगाने का चलन बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा है। पहले तो महिलाएं घर पर ही इसे लगवा लिया करती थी
और बाहर नहीं जाती थी लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब तो उनके द्वारा किसी प्रोफेशनल लड़की या लड़के को ही मेहंदी लगाने के लिए ढूंढा जाता है।
ऐसे में मेहंदी लगाने वाले भी एक हाथ का 500 से हज़ार रूपया ले लेते हैं। तो यदि आपको मेहंदी लगनी आती है तो क्यों ना आप आज से ही इस बिज़नेस को शुरू कर दे।
आप चाहे तो मेहंदी लगाने का कोर्स भी कर सकते हैं जो ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 हज़ार रुपए का ही होगा और इसे करने में भी 2 से 3 महीने ही लगेंगे। इसके बाद तो बस कमाई ही कमाई है।
आपके घर में आपकी मम्मी या दादी अपने यहाँ के किसी पास वाले घर की आंटी को कपड़ो की सिलाई करने या उनमे कुछ फिटिंग करवाने के लिए देकर आती होगी। वह महिला घर से ही यह काम करती होगी
कम निवेश में कौन सा बिजनेस शुरू करें? अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें?