JIO 5G Welcome Offer: फ्री में जियो दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग, इन यूजर्स को मिलेगाफ

देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इस साल दशहरे पर यानी 5 अक्टूबर को देश में बहुप्रतीक्षित 5G सर्विस की आधिकारिक तौर पर शुरुआत कर द

देश के चार शहरों से इसकी शुरुआत की गई है. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी शामिल हैं. इसके साथ ही , जियो ने अपने यूजर्स के लिए जियो 5G वेलकम ऑफर का भी ऐलान किया है|

इसके तहत यूजर्स को 1GBPS+ स्पीड के साथ अनलि मिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलेगी|

वैसे यह ऑफर सभी जियो यूजर्स के लिए नहीं है| कंपनी चुनिंदा यूजर्स को इसका इनवाइट भेज रही है| यह इनवाइट किन लोगों को और कैसे मिलेगा , इस बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है

Jio 5G Welcome Offer क्या है? जियो वेलकम ऑफर की बात करें, तो 5G सर्विस लॉन्च करने के साथ ही जियो ने वेलकम ऑफर भी रोलआउट किया है. यह ऑफर केवल उन चार शहरों के जियो यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जहां 5G सर्विस शुरू हुई है.

इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 1GBPS की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा . ध्यान रखनेवाली बात यह है कि जियो का यह वेलकम ऑफर इनवाइट बेस्ड है और यह चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है.

जियो का वेलकम ऑफर कैसे मिलेगा ? रिलायंस जियो की तरफसे वेलकम ऑफर के बारे में जाेनकारी आयी है, उसके अनुसार चुनिंदा यूजर्स को इनवाइट के आधार पर यह सर्विस मिलेगी|

हालांकि यह इनवाइट कैसे मिलेगा, कंपनी ने इस बारे में साफ जानकारी नहीं दी है. जियो 5G वेलकम ऑफर के लिए यूजर्स अपना My Jio ऐप चेक कर सकते हैं.