झारखंड सरकार ने अपने राज्य के सभी प्रवासी मजदूरो और छात्रों को घर वापस बुलाने के लिए एक योजना की शुरुआत की है।
इस योजना का नाम राज्य “झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना” है. इस योजना के तहत ऐसे सभी नागरिको को इस योजना के तहत पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना होगा
इस योजना का लाभ लेकर झारखंड राज्य के लाखो प्रवासी मजदुर और छात्र अपने घर वापस आ चुके है।
आपकी जानकारी के लिए बता दु कि अब तक तेलंगाना और कोटा से 2 ट्रेन छात्रो और मजदूरो को लेकर वापस झारखंड पंहुचा चुकी है।
राज्य में कितने नागरिक फसे हुए है जिससे उनको ट्रेन या फिर बस की मदद से उनके घर पहुचाया जा सकेगा।
इस योजना के तहत लगभग 500 बसे चलाई जा रही है ताकि दुसरे राज्य में फसे हुए मजदूरो को उनके घर वापस बुलाया जा सके।
इस झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको इस दिए हुए लिंक
“https://forms.gle/hCsGTcMpTNxgj2nS8”
पर विजिट करना होगा
झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?
यहाँ क्लिक करें?