आज के इस लेख में आपको जमीन की सरकारी कीमत कैसे पता करें के बारे में ही बताया जाएगा। आइए जाने जमीन का सरकारी रेट कैसे पता किया जा सकता हैं।

जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें?

किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए अब पहले के जैसे आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही हैं। इसके लिए भारत की हर राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था की गयी हैं।

जमीन का सरकारी रेट क्या है

किसी भी जमीन का सरकारी रेट आखिरकार होता क्या हैं। दरअसल भारत के हर राज्य के अंतर्गत आने वाली कोई भी जमीन फिर चाहे वह शहर में हो या कस्बे में या गाँव में या कहीं ओर, हर जमीन की कीमत वहां की राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

जमीन का सरकारी रेट क्यों पता करते है?

अब आप जानना चाहेंगे कि आखिरकार किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आप किसी सजमीन का सौदा करने चाहेंगे फिर चाहे वह जमीन आपको बेचनी हो या खरीदनी हो तो आपके अपने यहाँ के तहसील कार्यालय में जाकर उस जमीन की रजिस्ट्री करवानी होगी।

MVR क्या होता है (MVR circle rate)

MVR की फुल फॉर्म Minimum Value Register of Land होता हैं जिसका अर्थ हुआ किसी भी जमीन की न्यूनतम रजिस्टर कीमत। एक तरह से यह एक ऐसा सरकारी रजिस्टर होता है जहाँ पर हर भूखंड की न्यूतम कीमत लिखी होती हैं।

स्टांप ड्यूटी क्या होती है? (Stamp duty kya hoti hai)

जब भी आप किसी को जमीन बेचेंगे या खरीदेंगे तो आपको तहसील कार्यालय में जाकर वहां उस जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम करवानी होगी। उस समय उस जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए वहां की सरकार के द्वारा एक सरकारी कर या गवर्नमेंट टैक्स लिया जाता हैं। इसी टैक्स को स्टांप ड्यूटी के नाम से जाना जाता हैं।

सर्किल रेट क्या होता है?

जमीन का सरकारी रेट पता करते समय आपके मन में यह प्रश्न या शंका भी उठी होगी कि आखिरकार यह सर्किल रेट क्या होता हैं। दरअसल किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए सर्किल रेट ही सबसे महत्वपूर्ण माना जाता हैं।

जमीन की सरकारी कीमत कैसे पता करें?

अब बात करते हैं कि आप ऑनलाइन किसी जमीन का सरकारी रेट कैसे पता कर सकते हैं। दरअसल इसके लिए हर राज्य सरकार के द्वारा अलग अलग वेबसाइट दी गयी (Jameen ka sarkari rate kaise pata kare) हैं।

जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें?  जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?