आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों की बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु ICICI Net Banking की Service को चालू कर दिया हैं।

आज हम अपने इस आर्टिकल में ICICI Net Banking कैसें एक्टिवेट करें? इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं।

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने आपको https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा

वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऊपर की साइड में New User का ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं.

New User पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, इस पेज को आपको थोड़ा स्क्रॉल करना है, और I Want My User ID के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.

I Want My User ID पर क्लिक करते ही आपको Click Here To Proceed का ऑप्शन मिलेगा उसके क्लिक करें। जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं.

नेट बैंकिंग एक्टिवट करने के लिए आपको यहाँ कुछ विकल्प दिए गए होंगे, इन विकल्प में से आपको Bank Account को सेलेक्ट करना है और अपनी बैंक डिटेल, बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को भरकर Go बटन पर क्लिक कर देना हैं.

अब आपको यहां पर एक नया पेज मिलेगा। जहां पर आपको New password में Strong Pasword और डालना हैं। और go बटन पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप Password डालेंगे और Go बटन क्लिक करेंगे बैसे ही आपके स्क्रीन पर Successfully लिखा हुआ MSG आ जायेगा। मतलब की अब आप Net बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

ICICI Net Banking एक्टिवेट कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?