इस पोस्ट (post) में हम आपको एचआर (HR) के तमाम पहलुओं से रूबरू कराएंगे। आपको बस इतना करना है कि इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़ें। आइए, शुरू करते हैं-
एचआर क्या होता है? (What is HR?)
दोस्तों, सबसे पहले एचआर की फुल फाॅर्म (full form of HR) जान लेते हैं। इसकी फुल फाॅर्म है ह्यूमन रिसोर्स (human resources)। इसे हिंदी में मानव संसाधन भी पुकारा जाता है। इस टर्म के भीतर किसी कंपनी अथवा इंडस्ट्री (company and industry) के सभी कर्मचारी/श्रमिक आते हैं।
एचआर का क्या काम होता है? (What is the function of HR?)
कंपनी के लिए कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) पूरी करना, उनका इंटरव्यू (interview) करना एवं सैलरी तय करना।
एचआर में कोर्स के बाद किस तरह का करियर बन सकता है?
दोस्तों, आपको बता दें कि यदि कोई छात्र/छात्रा एचआर मैनेजमेंट में कोर्स कर लेता है तो उसका करियर एचआर के साथ ही ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, टेलेंट एक्विजिशन, एडमिनिस्ट्रेशन आदि फील्ड में बन सकता है।
एचआरएम ग्रेजुएट/एमबीए की सैलरी कितने तक होती है?
आपको बता दें कि एचआरएम ग्रेजुएट को शुरूआत में एचआर ट्रेनी/एचआर एक्जीक्यूटिव के तौर पर संस्थान में भर्ती किया जाता है। उसकी सालाना तनख्वाह लगभग तीन लाख से शुरू होती है।
किसी कंपनी में एचआर विभाग का क्या काम होता है?
किसी भी कंपनी में एचआर विभाग का काम कर्मचारियों की नियुक्ति, इंटरव्यू, ट्रेनिंग, इंडक्शन आदि होता है।
एचआर में कौन कौन से लोकप्रिय कोर्स हैं?
एचआर बनने के लिए पढ़ाई में एमबीए, बीबीए, पीजी डिप्लोमा जैसे लोकप्रिय कोर्स हैं।
एचआर क्या होता है? एचआर कैसे बने?अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?