आज के समय में हर तरह का छोटा या बड़ा समारोह (Function) अथवा पिकनिक के लिए लोगों के द्वारा पेपर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है
आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि मार्केट में ठेले (handcarts) पर व्यवसाय करने वाले लोग अपने कस्टमर को अपना प्रोडक्ट देने के लिए में दोना पेपर प्लेट (Dona paper plate) का उपयोग करते हैं।
आप सभी ने भी डोना पेपर प्लेट में पानीपुरी तो अवश्य खाई होंगी।
जब से भारत सरकार के द्वारा जबसे थर्माकोल की बनी प्लेट व थाली (Plate) पर प्रतिबंध लगाया गया है।
तब सही पेपर प्लेट और दोना प्लेट व्यवसाय (Paper Plate or Dona Pattal Business) की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है।
क्योंकि पेपर की बनी इन प्लेटो का उपयोग करने के बाद नष्ट करना बहुत ही आसान है।
इसलिए यदि आप भी पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू (Paper Plate or Dona Pattal Making Business) करने जा रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
क्योंकि आप पेपर के माध्यम से पेपर प्लेट अथवा दोना प्लेट का निर्माण करके मार्केट में बेचकर (Selling) अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
पेपर प्लेट और दोना पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।