अगर आप भारत में कोई व्यवसाय करते है और आपका सालाना टर्नओवर 40 लाख या इससे अधिक है।
तो आपके उस व्यवसाय के लिए जीएसटी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
अगर आप भारत के पूर्वोत्तर राज्यों या फिर पहाड़ी राज्यों के निवासी है। तो यह सीमा आपके लिए 10 लाख रुपये की निर्धारित की गयी है।
इसके अलावा अगर आपका बिज़नेस Service Sector के लिए है तो आपके वित्तीय कारोबार का सालाना टर्नओवर 20 लाख रुपये या इसे अधिक होना चाहिए।
अपना GST Registration करने वाले आवेदक के पास आपका PAN कार्ड होना अनिवार्य है।
अपने कारोबार का GST Registration करने के लिए आपके पास अपने बिज़नेस का इनकारपोरेशन सर्टिफिकेट (incorporation certificate) होना अभी जरुरी है।
आपका बिज़नेस जिस भी व्यक्ति के नाम पर है उस ओनर का आईडी, एड्रेस प्रूफ व फोटोग्राफ होना चाहिए।
अगर आप कंपनी या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप चलाते हैं तो आपको क्लास 2 डिजिटल सिग्नेचर भी दिखाने होगे।
जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।
यहां क्लिक करे