हमारे देश में सबसे अधिक विवाद जमीन एवं रिश्तों से जुड़े होते हैं। बहुत से लोग होते हैं, जिनकी जमीन पर कब्जा हो जाता है। अथवा जिस इलाके में वे रहते हैं, वहां की सरकारी सड़क पर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है।
ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि वे अपनी जमीन से कब्जा कैसे हटवाएं अथवा अथवा अपने रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कैसे कराएं।
यह उन्हें पता होता है कि उन्हें एसडीएम से शिकायत करनी होगी, लेकिन शिकायत कैसे करनी है, इसकी प्रक्रिया की उन्हें जानकारी नहीं होती। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे कि एसडीएम से शिकायत कैसे करें?
आपको बता दें कि एसडीएम (SDM) की फुल फार्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (sub divisional magistrate) होती है। उसे हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश भी पुकारा जाता है।
भर्ती संघ लोक सेवा आयोग union (public service commission) यानी यूपीएससी (UPSC) के साथ ही राज्यों के लोक सेवा आयोग (public service commission) यानी पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से की जाती है। लिखित परीक्षा (written test) के पश्चात साक्षात्कार (interview) देना होता है।
आपको बता दें दोस्तों कि राज्यों की सिविल सेवा परीक्षा (civil service exam) यानी सीएसई (CSE) में सबसे बड़ा पद एसडीएम (SDM) ही होता है। इस परीक्षा में कामयाब रहने वाले अभ्यर्थियों को एसडीएम पद पर तैनाती मिलती हैं।
एक आईएएस अधिकारी (IAS officer) को भी अपने कैडर (cadre) में ट्रेनिंग के दौरान (during training period) अथवा ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग (post training first posting) एसडीएम के रूप में मिल सकती है। वह अपने क्षेत्र में प्रशासन (administration) संबंघी मामले देखता है।
घर बैठे एसडीएम से शिकायत कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?