दोस्तों, यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, खेती करते हैं और आपने इसके लिए लोन लिया हुआ है तो आइए आपको बताते हैं कि किसानों का कर्ज कैसे माफ होगा?
मित्रों, आपको इसके लिए आपको किसान ऋण मोचन यानी उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना के तहत आवेदन करना होगा।
अपने आवेदन पत्र के साथ विभाग द्वारा इस योजना के लिए आवेदन (application) को जरूरी सभी दस्तावेज (documents) लगाने होंगे। विभाग में जाकर यह फार्म जमा करना होगा। वहां से सत्यापन (verification) के पश्चात आपका लोन माफ किया जाएगा।
इसके साथ ही आपको सुनिश्चित करना होगा कि उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना के तहत लाभार्थियों की सूची (list of beneficiaries) में आपका नाम शामिल हो। यदि ऐसा नहीं होगा तो फिर आपका क़र्ज़ माफ नहीं हो सकेगा।
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के छोटे एवं सीमांत किसानों का एक लाख रुपए तक का कृषि ऋण (agriculture loan) माफ किए जाने का प्रावधान किया गया है।
अब आप पूछेंगे कि छोटे एवं सीमांत किसानों से क्या आशय है? तो आपको बता दें कि मित्रों कि जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम यानी पांच एकड़ से अधिक खेत नहीं हैं, उन्हें छोटा एवं सीमांत किसान माना जाता है।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि इस योजना का शुभारंभ प्रदेश सरकार की ओर से आज से करीब पांच वर्ष पूर्व 9 मार्च, 2017 को किया गया था। पिछले पांच वर्ष में करीब 86 लाख किसानों का कर्ज सरकार माफ कर चुकी है।
किसानों का कर्ज कैसे माफ होगा?अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?