HONDA PROLOGUE इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा ,शानदार लुक के साथ ये है फीचर्स, जानिए

दिग्गज कार निर्माता कंपनी हौंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हौंडा प्रोलॉग पेश कर दी गए. यह ev जनरल मोर्ट्स के अलटियम प्लेटफार्म पर डिवेलप की गयी है.

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉस एजिल्स में हौंडा डिजाइन स्टूडियो ने डिजाइन किया है. इसे CR -V के ऊपर और पासपोर्ट suv के साथ पोजीशन किया जाएगा .

होंडा के अनुसार नई EV नियो बस्ट डिजाइन पर आधारित है। जो इसे और अधिक मजबूती प्रदान करता है|  यह दिखने के मामले में पूरी तरह से अलग है।

नई होंडा पोलो इलेक्ट्रिक एसयूवी सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल और हॉरिजॉन्टल प्लेस्ड एलईडी हेडलैम्प्स के साथ आती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी नए डिजाइन किए गए 21 इंच के पहियों पर चलती है.

इसमें पीछे की तरफ AWD यानि ऑल व्हील ड्राइव ब्रेजिंग है। पीछे की तरफ ev में पारंपरि क ब्रांड लोगो के बजाय हौंडा लेट रिंग है .

CR-V में 2,701mm का व्हीलबेस है, 2,820mm के लंबे व्हीलबेस के साथ वही रियर सपोर्ट है। EV की लंबाई 4,877mm, चौड़ाई में 1,989mm और ऊंचाई 1,643mm है।

कार में 11 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और 11.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कंडीशन कमांड के लिए टच यूनिट की जगह फिजिकल बटन का विकल्प दिया गया है।