HDFC का ये प्लान 5 साल में देगा 9 लाख रुपये, जानिए हर महीने कितना करना होगा निवेश

HDFC का ये प्लान 5 साल में देगा 9 लाख रुपये, जानिए हर महीने कितना करना होगा निवेश

इस प्लान का नाम है HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड (HDFC Retirement Savings Fund). यह एक इक्विटी प्लान है. इस प्लान के तहत निवेशकों को खासा रिटर्न मिलता है.

अगर किसी ने इस योजना के तहत 10 हजार रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया है तो उसकी संपत्ति 3 साल में बढ़कर 5.4 लाख रुपये हो सकती है. और 5 साल में करीब 9 लाख रुपये हो जाएगी.

इस प्लान के तहत अगर निवेशकों ने पैसा लगाया है तो उन्हें 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलता है.

इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड में 10 हजार रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया है तो उसकी संपत्ति 3 साल में बढ़कर 5.4 लाख रुपये हो सकती है.

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड लॉक इन पीरियड वाली स्कीम है. इसका अर्थ है कि इस स्कीम में लॉक-इन पीरियड है.

यानी निवेशक पांच साल या रिटायरमेंट की जो आयु है उससे पहले पैसे की निकासी नहीं कर सकते. 

इसमें डायरेक्ट प्लान के तहत फंड का 5 साल का रिटर्न करीब साढ़े 15 फीसदी है. वहीं, रेगुलर प्लान के तहत 14.03 फीसदी है.