भारत एक कृषि प्रधान देश है। और हमारे देश भारत की करीब 70 फीसदी आबादी गांवों में ही निवास करती है। आपने देखा होगा कि गांव के लोग खेती-बाड़ी के साथ ही पशु भी पालते हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि प्रदेशों को लें तो यहां संपन्न किसानों के यहां बड़ी संख्या में पशु पाले जाते हैं।

इन किसानों के साथ दिक्कत यह होती है कि वक्त जरूरत वह अपने पशु बेचने को भी मजबूर हो जाते हैं। या कभी ऐसा भी होता है कि मवेशियों के बीमार हो जाने पर वह उनका इलाज नहीं करा पाते। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है

स पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आगाज हरियाणा के कृषि और पशुपालन मंत्री जेपी दयाल ने किया। इस योजना के तहत गाय और भैंस रखने वाले किसानों को लाभ होगा। गाय रखने वाले किसानों को राज्य सरकार एक गाय पर 40,783 रूपये का लोन प्रदान करेगी। जबकि भैंस रखने वाले किसानों को 60,249 रूपये का लोन मिल सकेगा।

आपको बता दें कि बकरी, भेड़, सुअर पालने वाले किसानों को भी योजना के दायरे में रखा गया है। भेड़-बकरी रखने वाले किसानों को एक साल का 4063 रूपये का लोन दिया जा सकेगा, जबकि सुअर रखने वाले किसान 16,337 रूपये के लोन के हकदार होंगे। दोस्तों, यहां यह बात स्पष्ट कर दें कि ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना आवश्यक है, अगली राशि इसके बाद ही प्रदान की जाएगी।

– इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे लोन की राशि पर किसानों को कम से कम ब्याज देना होगा। इसमें लोन की दर 7 प्रतिशत रखी गई है। इस सात प्रतिशत में तीन प्रतिशत की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है, जबकि 4 फीसदी की छूट राज्य सरकार की ओर से दी जाती है। समय से ब्याज का भुगतान करने पर ब्याज तीन प्रतिशत रह जाएगा।

आपको बता दें कि हरियाणा में 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख दुधारू पशु हैं। सरकार पशु किसान क्रेडिट योजना के माध्यम से इन किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। दोस्तों, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि पशु क्रेडिट कार्ड की सहायता से पशुओं की देख रेख के लिए लोन लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि एक गाय पर दिया जाने वाला 40,783 रूपए का लोन क्रेडिट कार्ड के जरिये 6797 की छह बराबर किश्तों में किसान को दिया जाएगा। एक साल के अंतराल में ब्याज के साथ किसान को यह राशि लौटानी होगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत जो किसान लोन लेना चाहते हैं बैंक में जाकर इसमें इतना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के  बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर  क्लिक करें?