जिम वह जगह है जहां इंसान अपने दिन के कुछ घंटे गुजारकर एक्सरसाइज करके दिनभर फ्रेश महसूस कर सकता है। हर साल कई लोग फिट रहने व अपने वजन को कम करने के लिए जिम को ज्वाइन करते हैं।
इसके अलावा कई लोग तो जिम इसीलिए भी ज्वाइन करते हैं कि (Gym ka Business kaise kare) ताकि वह भी फिल्मों में दिखाई दिए जाने वाले फिल्मस्टारों की तरह अपने भी सिक्स पैक एब्स बना सकें।
अगर आपने किसी हेल्थ एजुकेशन इंस्टिट्यूट से फिटनेस के ऊपर क्वालिफिकेशन की है या फिटनेस ट्रेनर की ट्रेनिंग ले रखी है तो आप बड़ी आसानी के साथ एक जिम को शुरू कर सकते हैं।
अगर आपने किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नही ली है तो आपको जिम खोलने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। बिना किसी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के आपको जिम खोलने के लिए पहले अपने जिम पर एक अच्छा ट्रेनर रखने की आवश्यकता (Gym mai lagane wali lagat) होगी।
एक जिम को शुरू करने के लिए आपको जिस-जिस डॉक्यूमेंट या लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है – आपको अपनी जिम का बिल्डिंग परमिट बनवाना होगा, ट्रेड लाइसेंस, प्रारंभिक निवेश संबंधित लाइसेंस व दुकान स्थापना पंजीकरण भी प्राप्त करना होगा।
यही आप एक जिम की शुरुआत कर रहें है तो यह बात आपको ध्यान में रखना होगी कि एक अच्छे जिम की पहचान उसकी अच्छी मशीनों के ब्रांड और एक अच्छे फिटनेस ट्रेनर की उपस्थिति से निर्धारित होती है।
फ्रेशर्स को 15,000 से 20,000 रुपए तक भुगतान करने की आवश्यकता है और अनुभवी को 40,000 से 1 लाख रुपए तक।
जिम कैसे खोले? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?