पिछले कुछ वर्षों से सरकार लड़कियों की शिक्षा और उनके विकास के लिए दिन प्रतिदिन कोई ना कोई विशेष योजना सामने लेकर आ रही है । जिनका देश की लड़कियां लाभ भी ले रही है । इसी श्रेणी में हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा एक अन्य योजना का एलान किया गया है जिसका नाम है – सरस्वती साधना योजना / Gujarat Saraswati Sadhana Yojana ।